सडक दुर्घटना में वृद्धा की मृत्यु, एनएच-119 पर हुआ दर्दनाक हादसा।
मवाना इसरार अंसारी। मवाना खुर्द एवं इन्चोली क्षेत्र के गांव नंगली में मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम सडक दुर्घटना में वृद्ध महिला समेत बाइक सवार युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गयी है तो वही बाइक सवार युवक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सडक पार कर रही वृद्धा को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के भीम नगर इलाके के रहने वाले पिता-पुत्र राजू पुत्र चंद्रमोहन व राजू का लगभग 14 वर्षीय पुत्र मेरठ से हस्तिनापुर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों पिता-पुत्र ग्राम नंगली के समीप पहुंचे तभी सामने की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर हालत में सड़क पर जा गिरे। आसपास से निकल रहे राहगीरों ने तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को घटनाक्रम की जानकारी दी मौके पर पहुंची। पहिया चढने से राजू की मृत्यु होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया जबकि घायलों को प्राईवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था। उपचार के दौरान वृद्ध महिला राजगिरी मवाना खुर्द ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक राजू एवं वृद्ध महिला राजगिरी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर राजू के भाई को एंबुलेंस से मेरठ रवाना कर दिया। उक्त स्थान पर ही दिन में एक एंबुलेंस ने महिला को टक्कर मार दी थी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद से ही क्षेत्र में गम का माहौल व्याप्त है वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के संदर्भ में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।