मवाना थाना पुलिस ने ट्यूबवेल के मोटर आदि में शामिल चोर दो को भेजा जेल बहसूमा पुलिस फेल।

मवाना थाना पुलिस ने ट्यूबवेल के मोटर आदि में शामिल चोर दो को भेजा जेल बहसूमा पुलिस फेल।

 मवाना इसरार अंसारी। गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो अभियुक्त को किसानों की ट्यूबवेल पर मोटर चोरी एवं ट्रांसफार्मर की कोयल आदि पर हाथ साफ करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोच कर कार्रवाई करते हुए एक नाजायज छूरे के साथ अभियुक्त का चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि बुधवार को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने के बाद थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खेड़ी मनिहार निवासी अजय पुत्र रामपाल खेड़ी मनिहार रजवाहे पर घेराबंदी कर दबोच लिया जबकि दूसरे अभियुक्त रविंद्र पुत्र कमल उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाना पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास एक धारदार अवैध छुरा बरामद किया गया। थाना पुलिस ने दोनों अभियुक्त पर संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ करने के बावजूद चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका है यह जांच का विषय है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में आदि थाना पुलिस टीम मौजूद रही।