व्यापारी बोले रिस्क ना लेना सबसे बड़ा रिस्क संगम बिजनेस मीट एक परिचर्चा का आयोजन
इसरार अंसारी।
मवाना । क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित मवाना खुर्द स्थित मे रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को 'संगम' बिजनेस मीट -एक परिचर्चा का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन एवं राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, प्रिंसिपल डॉ शिवानी सिंह, मार्केटिंग हेड सुमित काकरान, डायरेक्टर सोनू यादव ने सरस्वती मां समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया | इस कार्यक्रम मे मवाना, लावड़ एवं फलावदा के लगभग 150 व्यापारियों को सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम का उद्देश्य आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों का उत्साहवर्धन करना साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को यह समझाना था कि कैसे एक छोटे से अवसर से बड़ी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है | समस्त व्यापारियों ने अपने अनुभव साझा किए तथा बच्चों को बताया कि रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है | उज्जवल रस्तोगी, महेंद्र मेडिकल स्टोर, गोपाल सर्राफ, विनय दुबलिश, विशाल रस्तोगी, पल्लव गुप्ता, अमित रस्तोगी आदेश अग्रवाल ,राजवीर सिंह ,प्रभास रस्तोगी ,प्रतीक मित्तल संजीव त्यागी आदि व्यापारियों ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए अपनी बिजनेस जर्नी के बारे में बताया । साथ ही विद्यार्थियों को अपने छोटे से आइडिया को भी सहेज कर रख उसे एक बिजनेस में कन्वर्ट करने के लिए प्रेरित किया । अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर हुए ओलंपियाड में पांचवी एवं 71 वें स्थान पर आने वाली रिद्धि शर्मा कक्षा आठ एवं रहनुमा कक्षा बारहवीं को मेडल पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया । स्कूल एकेडमिक कोऑर्डिनेटर शिवानी चौधरी ने नए सत्र से शुरू होने वाली रोबोटिक्स लैब, मनोशाला, संस्कारशाला, रुद्रा स्पोर्ट्स अकैडमी के बारे में जानकारी दी । मुख्य अतिथि डॉ सोमेंद्र तोमर जी ने सभी व्यापारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार शिक्षा एवं बिजनेस के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है । कक्षा आठवीं की छात्रा अफसार ने संस्थान के चेयरमैन जी का पोट्रेट बनाकर उन्हें भेंट किया ।इस कार्यक्रम में समस्त रुद्रा स्टाफ शामिल रहा ।