शहीदों की शहादत को किया नमन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो को दी श्रद्धांजलि।
बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। बहसूमा कस्बे में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में विशेष प्रार्थना सभा में शिक्षकों एवं छात्राओं ने पुलवामा हमले के शहीदो को नमन कर देश के वीर शहीदों के शौर्य को याद किया तथा शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति से संबंधित पोस्टर बनाए एवं स्लोगन लिखकर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अमर शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए। कालेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले में देश के जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने हमारे व देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। उन्हें जितना भी सम्मान दिया जाए वह कम है। और उन्होंने छात्राओं को कहा कि देश की सेवा करने के लिए फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।