घोटाले की आशंका,शाहपुर बडौली में गत दो वर्षों में हुए विकास कार्यों की मांगी आरटीआई से जानकारी

घोटाले की आशंका,शाहपुर बडौली में गत दो वर्षों में हुए विकास कार्यों की मांगी आरटीआई से जानकारी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | खेकड़ा नगर से आरटीआई में मशहूर एक्टिविस्ट एड हर्ष शर्मा ने ग्राम शाहपुर बड़ौली के पिछले दो साल में हुए विकास कार्यों की मांगी जानकारी | आरटीआई के माध्यम से गत दो वर्षों में आवंटित धन का ब्यौरा तथा किस मद में खर्च किया गया, इसकी जानकारी चाही गई है | लोक सूचनाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बड़ौत को यह आरटीआई लगाई गई है।

ग़ौरतलब है कि ,हर्ष शर्मा पेशेवर प्रतिष्ठावान् अधिवक्ता हैं, जो समय समय पर गरीबों के हक की आवाज़ उठाते हैं और लव जिहाद के मुक़दमे निःशुल्क वहन करते हैं | आरटीआई, जनहित याचिका के लिए वे शुरुआत से ही मशहूर रहे हैं। उनका कहना है कि ,यदि इस आरटीआई का जवाब आता है ,तो लाखों रुपयों के घोटाले की पोल खुलने की संभावना है| जवाब नहीं देने की स्थिति में आरटीआई की अपील की जाएगी।