बुटराड़ा में बनेगा इंटरचेंज, गोगवान जलालपुर में सुविधा कांप्लेक्स बुटराड़ा में 1100 बीघा भूमि, गोगवान जलालपुर मैं 600 बीघा भूमि का हुआ अधिग्रहण

बुटराड़ा में बनेगा इंटरचेंज, गोगवान जलालपुर में सुविधा कांप्लेक्स बुटराड़ा में 1100 बीघा भूमि, गोगवान जलालपुर मैं 600 बीघा भूमि का हुआ अधिग्रहण

अवनीश शर्मा  

 शामली: दिल्ली-देहरादून इकॉनमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का 1100 बीघा भूमि में बुटराड़ा में इंटरचेंज और गोगवान जलालपुर में 600 बीघा में सुविधा कांप्लेक्स बनेगा।बुटराड़ा में दिल्ली-देहरादून इकॉनमिक काॅरीडोर एक्सप्रेसवे पर उतरने और चढ़ने के लिए निर्माण एजेंसी की ओर से इंटरचेज के साथ टोल प्लाजा बनाया जाना प्रस्तावित है। होली के बाद बुटराड़ा मैैें इंटरचेंज और गोगवानपुर जलालपुर में सुविधा कांप्लेक्स निर्माण शुुरू हो जाएगा। 

बुटराड़ा गांव के पास से पानीपत-खटीमा हाईवे और दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकॉनमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे गुजर रहे हैं। शामली जिले में बुटराड़ा, ख्यावड़ी, मेरठ-करनाल हाईवे पर लांक, करौदा महाजन और खेड़ा मस्तान के बीच इंटरचेंज बनाए जाने प्रस्तावित हैं। बुटराड़ा गांव के पास इंटरचेंज निर्माण के लिए बुटराड़ा, खानपुर, करोदा हाथी आदि गांवों की 1100 बीघा भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। पानीपत-खटीमा हाईवे के ऊपर से छह लेन का उपरिगामी पुल का निर्माण होगा। उपरिगामी पुल के नीचे पानीपत खटीमा हाईवे का अंडरपास होगा। 

दिल्ली-देहारादून ग्रीन फील्ड इकाॅनमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे पर उतरने और चढ़ने के लिए इंटरचेंज होगा। बुटराड़ा में टोल प्जाजा बनेगा। दूसरी ओर गोगवान जलालपुर में 600 बीघा में सुविधा कांप्लेक्स बनाए जाने के लिए भूमि का अधिग्रहण कार्य चल रहा है। सुविधा कांप्लेक्स में वाहनों और सवारियों की सुविधा के लिए होटल-रेंस्टोरेंट, वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग, पेट्रोल पंप आदि की व्यवस्था की जाएगी निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू सांगवान ने बताया कि गोगवान जलालपुर में सुविधा कांप्लेक्स और बुटराड़ा में उतरने और चढ़ने के लिए इंटरचेंज निर्माण कार्य होली के बाद कार्य शुरु हो जाएगा गोगवान जलालपुर में दो एक्सप्रेस वे का होगा संगम गोगवान जलालपुर से होकर दिल्ली- देहरादून इकॉनमिक कॉरिडोर एक्सप्रैसवे होकर सहारनपुर गणेशपुर बाईपास में मिल रहा है। 121 किमी लंबाई का अंबाला-शामली इकॉनामिक काॅरिडोर एक्सप्रेस गोगवान जलालपुर में आकर मिलेगा। यहां से गोरखपुर और नेपाल सीमा तक 100 मीटर चौड़ाई का छह लेन का एक्सप्रेसवे होगा उपरिगामी पुल का कार्य तेज अंडरपास का निर्माण शुरु 

दिल्ली से शुुरू होकर बागपत के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से शुुरू होकर बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर जिले से होते हुए देहरादून तक जाने वाले एक्सप्रेसवे की जद में उपरिगामीपुल, अंडरपास, सिंचाई के लिए पाइप कन्वर्ट निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। भाजू में उपरिगामी पुल का 70 प्रतिशत कार्य पूरा चुका है। जिले की सीमा पर मेरठ-करनाल हाईवे करौदा महाजन, भाजू, खानपुर, कांजर हेड़ी, गोगवान जलालपुर में उपरिगामी पुल, अंडरपास निर्माणाधीन है। दिल्ली- शामली, सहारनपुर रोड पर अंबेहटा याकूबपुर, अंबाला- शामली का थानाभवन टोल बूथ केंद्र, मेरठ-करनाल हाईवे का अहमदगढ़ के पास, दिल्ली-दैहरादून एक्सप्रेसवे का बुटराड़ा टोल बूथ होगा।