झिंझाना। हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन एवं टपराना गुर्जरपुर के निवासी मोहसिन चौधरी की पत्नी के निधन पर झिंझाना प्रेस क्लब ने कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया। तथा गांव में उनके आवास पर पहुंचकर क्लब की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने शोक संदेश देकर दुख व्यक्त किया है।
गुर्जरपुर टपराना के मूलनिवासी मोहसिन चौधरी हरियाणा में हज राज्य कमेटी के चेयरमैन है। जो वर्तमान में अपने गांव के साथ साथ करनाल में रहते हैं। 20 जनवरी की देर रात मोहसिन चौधरी की पत्नी शबाना का निधन हो गया था। जिसका अंतिम क्रिया कर्म गांव में ही किया गया था। उनके निधन की खबर सुनते ही झिंझाना प्रेस क्लब में शोक की लहर छा गई । आनन-फानन में बिडौली स्टैंड के नजदीक स्थित कार्यालय पर पत्रकारों की एक शोक सभा हुई । जिसमें मोहसिन चौधरी की मात्र 35 वर्षीय पत्नी शबाना के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया गया। और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की गई । और फिर एक प्रतिनिधिमंडल ने गुर्जरपुर गांव पहुंचकर मोहसिन चौधरी को शोक संदेश दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में सलेक चन्द वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, आर्यन शर्मा और सन्नी सैनी मौजूद रहे।
शिक्षकों ने भी दी हज कमैटी के चेयरमैन की पत्नी को श्रद्धांजलि
झिंझाना। कस्बे के मल्टी स्टोरी स्कूल में भी आज एक शोक सभा का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया गया । जिसमें हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी की पत्नी शबाना के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
मल्टीस्टोरी विद्यालय झिंझाना में आज रविवार को एक शोक सभा का आयोजन उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसीन चौधरी मूलनिवासी गुज्जर की पत्नी के निधन पर मौजूद शिक्षकों ने चौक व्यक्त किया। तथा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं इस दुख को सहन करने की परिजनों को शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की गई । अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि झिंझाना के जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज में मोहसिन चौधरी इंटर तक उनके क्लास स्टूडेंट रहे। इस मौके पर संगठन के मंत्री सुबोध शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीन कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक ऊन के अध्यक्ष नीरज कुमार बड़सर, मिंदर सिंह, प्रमोद शर्मा, अक्षय कुमार, अश्वनी कुमार, सुभाषचन्द आदि उपस्थित रहे।