शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर हुई प्रतिमाओं की स्थापना

शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर हुई प्रतिमाओं की स्थापना
पेलखा गांव में हवन यज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दी आहूति
गढीपुख्ता में भी भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा की स्थापना, निकाली शोभायात्रा

गढीपुख्ता। क्षेत्र के गांव पेलखा स्थित शिव मंदिर के तीसरे वार्षिकोत्सव पर हवन पूजन व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन पूजन में भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पेलखा निवासी चौधरी उदयवीर सिंह ने तीन साल पूर्व गांव में शिव मंदिर की स्थापना कराई थी जिसका प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव हवन पूजन के साथ मनाया जाता है। सोमवार को मंदिर के तीसरे वार्षिकोत्सव पर मंदिर प्रांगण में हवन पूजा व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन पूजन पं. राममोहन शर्मा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर पूरे विधि विधान से मंदिर में शिव परिवार व माता पार्वती की प्रतिमाओं की स्थापना की गयी। कार्यक्रम में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, ग्राम प्रधान पति अरविन्द कुमार, ग्राम प्रधान संगीता देवी, देवेन्द्र प्रधान हथछोया, उत्तम जाखड प्रधान मालैंडी, जितेन्द्र कुमार, मा. कुलदीप सिंह, मनोज प्रधान पीरखेडा, आदेश कुमार पुरमाफी, बिजेन्द्र, सतपाल सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
दूसरी ओर कस्बा गढीपुख्ता स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में भी भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह के समय मंदिर में हवन पूजन के बाद पूरे विधि विधान से भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित की गयी। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण से विशाल शोभायात्रा भी निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी अंकुज चौधरी व थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गयी जो मंदिर प्रांगण पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह समाज के लोगों ने फूल वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में कई प्रसिद्ध बैंड, बाजे, ढोल नगाडों के साथ-साथ लवकुश व भगवान वाल्मीकि सहित कई सुंदर एवं आकर्षक झाकियां भी शामिल रही। इस दौरान सलेक चंद नामित सभासद, धर्मवीर, सतपाल, रामधन, पप्पू, राजेंद्र, शुगन चंद, अनिल कुमार,  रूहला, बबला, बिजेंद्र, विनोद, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र, फकीर चंद, कुलदीप, संजीव, मोनू, सोनू संदीप, दीपक, राहुल, बोबी विवेक आदि मौजूद रहे। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के भी कडे बंदोबस्त किए गए थे।