सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कृषक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के फ्लावदा रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में हाई स्कूल अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को गेट पर सघन तलाशी के उपरांत कॉलेज में प्रवेश दिया गया क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट आशुतोष सारस्वत एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट छोटे सिंह केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार बाह्य केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती रजंना गौतम एवं सहायक केंद्र व्यवस्थापक एवं उप प्रधानाचार्य चौधरी नरेश पाल सिंह सभी ने संयुक्त रूप से कमरों के अंदर जाकर सघन तलाशी या की एवं कैमरों की नजर में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को वाच भी किया और कुछ जरूरी आवश्यक निर्देश भी कक्ष निरीक्षकों को दिए और उनका पालन करने के लिए सख्त हिदायत भी दी कॉलेज के अंदर सभी छात्र छात्राएं नकल विहीन परीक्षा दे रहे हैं केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड के निर्देशों का पालन शत-प्रतिशत कराया जा रहा है कहीं कोई चूक नहीं होने दी जा रही है सभी परीक्षार्थी मेहनत के साथ अपनी परीक्षा दे रहे हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट आशुतोष सारसवत द्वारा सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया एवं विजिट सीट पर भी आख्या प्रस्तुत की एवं सारी व्यवस्था अच्छी और सुंदर बताई गई।