उत्कृष्ट कार्य करने पर कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने पालिका ईओ को किया सम्मानित।
मवाना इसरार अंसारी। नगर में पूर्व में काफी समय से अधर में लटके कई विकास कार्यों को व्यापार संगठन के लोगों के द्वारा समस्या से अवगत कराने के बाद समस्या का तुरंत निस्तारण कराए जाने पर पालिका अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन को व्यापार संगठन के लोगों एवं कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष इमरान अंसारी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से नगर की समस्याओं के संबंध में मिले उन्होंने नगर की समस्याओं के बारे में बताया और सतयो वाले कब्रिस्तान में पूर्व में लगभग 6 माह पहले नगर पालिका की जेसीबी मशीन से लड़की का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उक्त लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी और कब्रिस्तान की लगभग 13 फुट दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने पिछले 5 महीनों में पालिका में जाकर कई बार ज्ञापन दिया लिखित व मौखिक भी शिकायत की लेकिन नगर पालिका की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई नगर पालिका के चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रत्याशी व व्यापार मंडल के अध्यक्ष इमरान अंसारी ने 22 .2 2023 ई ओ मवाना राजीव कुमार जैन से कब्रिस्तान में टूटी दीवार से संबंधित बात की जिसे सुनकर उन्होंने 8 दिन में बनवाने का आश्वासन दिया था और 28 2 2023 को दीवार का कार्य पूरा करा दिया जो पिछले 5 महीने से पूरा नहीं हो सका था वह उन्होंने 8 दिन में कार्य पूरा करा दिया। कब्रिस्तान कमेटी के लोगों ने आज उनको बुके देकर वह फूल माला पहना कर सम्मानित किया सम्मानित करने वालों में नेता अनीस सदर जी नेता जमरूद्दीन जी इसरार अंसारी परवेज अंसारी खजांची अबरार अंसारी दिलशाद अंसारी हाजी कमरुज्जमा नईम मलिक फिरोज मलिक बब्बू भाई हिमायू कसार आदि रहे