महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में “राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’’ पर पौधारोपण किया गया।
“आओ मिलकर कसम ये खाये
प्रदूषण को हम दूर भगाये।’’
मेरठ/मवाना :- महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को “राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’’ पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। आयोजन का आरंभ कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव के निर्देशन में किया गया। पौधारोपण के दौरान पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का संदेश दिया गया ।
सर्वप्रथम कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार, एकेडमिक डीन शगुन देशवाल द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर उनको सींचने का प्रण भी लिया। इसके अलावा अलग-अलग विभाग के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भी पौधारोपण में हिस्सा लिया जिसमें एग्रीकल्चर विभाग के विद्यार्थियों ने पौधों की किस प्रकार से देखभाल और संभाल की जाए इसके बारे में बताया वही होम साइंस की छात्राओं ने भी पौधारोपण किया और अपने वातावरण को शुद्ध करने हेतु प्रण लिया।
इसी क्रम में कॉलेज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज “राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस है” यह दिवस भारत के हर नागरिक के लिए एक अलग महत्व रखता है, क्योंकि हम सभी एक शुद्ध वातावरण चाहते हैं, लेकिन उसकी रक्षा और सुरक्षा करने का जिम्मा कोई नहीं लेना चाहता, इसलिए हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का जिम्मा लेना होगा। हमारा आज का प्रयास कल का भविष्य निर्धारित करेगा के हमारा कल कैसा होगा। क्योंकि अगर आज हम बेहतर करेंगे तभी कल बेहतर होगा और लोग स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकेंगे, आप सभी युवा हैं और युवा पीढ़ी का काम है आने वाली भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण देना तो आप सभी अपने वातावरण को और पर्यावरण को बचाने का जिम्मा अपने कंधों पर ले जिससे आपको और आने वाली पीढ़ी को समस्या का सामना न करना पड़े।
कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को “राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’’ पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन भारत में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के प्रदूषण किए जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अनेकों-अनेक गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को अपने आसपास देखा जा सकता है। इसलिए हम सभी अपने पर्यावरण को शुद्ध रखने का प्रण ले और साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि क्या हम वास्तव में अपनी मानव सभ्यता को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, या फिर दिखावा मात्र, इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं अपने आसपास गंदगी और बीमारियों से बचने हेतु साफ सफाई पौधारोपण करें, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पीपल का पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि यह 24 घंटे ऑक्सीजन देता है।
एकेडमिक डीन शगुन देशवाल ने सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण प्रदूषण दिवस पर कहा कि इस भौतिकवादी युग में सब व्यस्त है, इस व्यस्तता को विराम देकर कुछ समय अपने वातावरण और पर्यावरण को देना होगा तभी हम शुद्ध हवा में सांस ले सकते हैं, अन्यथा इस सुंदर और स्वच्छ पृथ्वी को दूषित करने के जिम्मेदार हम होंगे।
पौधारोपण के दौरान पवन कुमार, अरुण गुप्ता, विक्रम सिंह, ज्योति त्यागी, विशाखा चहल, नितिन कुमार, इमरान खान, संजीव कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।