देश पर मर मिटने वाले शहीदों  किया नमन दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

देश पर मर मिटने वाले शहीदों  किया नमन दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

 बहसूमा परविंदर कुमार। सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुदेश पाल के नेतृत्व में देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रदेश सचिव सुदेश पाल ने कहा कि आजादी के क्रांति दूत अमर शहीद वीर भगत सिंह ,सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत शत नमन मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। बता दे कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उन्हें याद कर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए यह मौन धारण किया गया। प्रदेश सचिव सुदेशपाल ने कहा कि शहीदी दिवस पर मातृभूमि पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत मां के सपूतों का भावपूर्ण स्मरण किया गया सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व कर्तव्य पर चर्चा की।वही उन्होंने कहा कि शहीदों ने प्राचीन काल से ही अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह इन वीर शहीदों के चरित्र से प्रेरणा लेकर देश की रक्षा के लिए आगे आएं प्रदेश के वीर शहीदों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राण न्योछावर किए हैं वही आज बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग सेना पुलिस में कार्य कर देश की सेवा कर रहे हैं।