मवाना खुर्द स्थित रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।

मवाना खुर्द स्थित रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर के मवाना खुर्द स्थित रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ  द्वारा शुक्रवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । युवा संवाद कार्यक्रम वास्तव में ऐसे विभिन्न कार्यक्रमो की एक श्रृंखला है जिसमें किसी विषय विशेष के युवा विशेषज्ञ और छात्रों का परस्पर साक्षात्कार कराया जाता है। उपर्युक्त अनुक्रम में,डॉ उर्मिला मोरल प्रिंसिपल,रुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी मवाना मेरठ के दिशा निर्देशन में और डॉ पूनम नागर वाइस प्रिंसिपल  आर आई टी मवाना के विशेष सहयोग से  रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ मवाना, मेरठ द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनोद शर्मा सेक्रेट्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ  द्वारा अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि और रुद्रा ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ पर मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर , पंकज भारद्वाज डीन रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ मवाना मेरठ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रुद्रा ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें अमित चौधरी प्रिंसिपल रुद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सोनू यादव डायरेक्टर,आर आई टी मवाना संजीत सिंह एकेडमिक डायरेक्टर राहुल पोसवाल चीफ प्रॉक्टर, आर आई टी मवाना, रुचिका गुप्ता डीन आर आई टी मवाना निधि शर्मा  डीन होम साइंस विभाग, किरन सिद्धू  वित्त अधिकारी आर आई टी मवाना डॉ एस पी सिंह  असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि विभाग,  विधि भारद्वाज असिस्टेंट प्रोफेसर रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ  नवीन गौर असिस्टेंट प्रोफेसर रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ, सहजाद असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि विभाग राहुल असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स विभाग आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का बहुत ही खूबसूरती से संचालन वैशाली मैम असिस्टेंट प्रोफेसर आर आई टी मवाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बी ए एल एल बी और एल एल बी के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि महोदय से विधि से सम्बन्धित अनेक प्रश्न पूछे गए जिसका मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विस्तृत उत्तर दिए गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि महोदय ने रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ के छात्रों को  विधि के क्षेत्र में करियर से सम्बन्धित अनेक ज्ञानवर्धक तथ्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन पर पंकज भारद्वाज, सोनू यादव, व संजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है और यह प्रोमिस भी करता है कि भविष्य में भी छात्रहित में ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ  उन सभी व्यक्तियों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों , का हार्दिक आभार व्यक्त करता है जिन्होंने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में किसी न किसी रूप में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।