स्वास्थ्य कारणों से वेदप्रकाश कौशिक ने ली सेवानिवृत्ति, प्राचार्य का पदभार मिला आचार्य संदीप दत्त को
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | नगर के श्री पंचमुखी शिव मंदिर एवं संस्कृत महाविद्यालय के नए सत्र का शुभारंभ अवसर पर जहाँ यज्ञ आदि के द्वारा खुशियाँ मनाई गई,वहीं स्वास्थ्य कारणों से प्राचार्य वेदप्रकाश कौशिक के सेवानिवृत्ति लिए जाने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई |
नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड के पास स्थित श्री पंचमुखी शिव मंदिर डीसी एवं संस्कृत महाविद्यालय में नए सत्र का शुभारंभ अवसर पर अनेक आचार्यों ने मिलकर यज्ञ का आयोजन कर आहुति दी। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश कौशिक का स्वास्थ्य ठीक नहींं रहने से उन्हें स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति दी गई, जिसके लिए उन्हें भावभीनी विदाई भी दी गई तथा मंदिर कार्यकारिणी द्वारा उनके स्थान पर प्राचार्य का पदभार आचार्य संदीप दत्त को ग्रहण कराया गया।
सत्र के शुभारंभ के दौरान वक्ताओं ने बताया कि, महाविद्यालय का शुभारंभ 26 अप्रैल 1990 को हुआ था तथा इस महाविद्यालय से प्रतिवर्ष 40 छात्र अध्ययन कर शास्त्री उपाधि लेकर जाते हैं। कार्यकारिणी के अध्यक्ष देव कुमार शर्मा ,मांगे राम , कृष्ण दत्त आदि ने महाविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस दौरान अशोक शर्मा, पं चंद्रपाल शास्त्री,भाजपा नेता सुधीर मान, एड राधेश्याम शर्मा, एड दीपक शर्मा, पं राजकुमार शास्त्री, पं राजीव शास्त्री, पं प्रदीप शास्त्री, कथा व्यास अमित शास्त्री, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।