टावर का झुकाव हुआ आबादी की ओर, बढा खतरा, हटवाने की मांग, किया प्रदर्शन

टावर का झुकाव हुआ आबादी की ओर, बढा खतरा, हटवाने की मांग, किया प्रदर्शन

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | रटौल में एक बस्ती में लगा टावर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है | टावर में झुकाव होने के कारण टावर गिरने का खतरा बना हुआ है | ग्रामीणों ने टावर हटवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए उच्च अधिकारियों से गुहार लगायी ।

रटौल में सब्जी मन्डी के समीप मोबीन पुत्र खुर्शेद के खाली प्लांट में एक कम्पनी द्वारा मोबाइल टावर 8 वर्ष पहले लगाया गया था, 2 वर्ष तक तो कर्मचारी टावर की देखभाल करने आते रहे,उसके बाद टावर बंद कर फरार हो गये ।

मोबाइल कम्पनी के कर्मचारियों से सर्पक करने का प्रयास किया तो, संपर्क नही हो सका | वहीं एग्रीमेंट के अनुसार महीने में आने वाला किराया भी बंद हो गया | अब टावर का झुकाव बस्ती की तरफ हो रहा है,जिसमे टावर के गिरने का खतरा बना हुआ है |

बताया कि 8 साल से न टावर के बोल्टो की खिचाई हुयी और न ही कोई कर्मचारी देखने आया | उसनें कम्पनी को नोटिस भी भिजवाया है,वहीं ग्रामीण लगातार टावर हटवाने की मांग कर रहे हैं ,जिसे लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रर्दशन करते हुए उच्च अधिकारियों से टावर हटवाने की मांग की है |प्रदर्शन करने वालों में इलियास, मुक्की,युनूश,मोबीन,असगर,खालिद, मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।