डायरेक्टरी पद के 5 पर्चे निरस्त होने पर भारतीय किसान यूनियन तोमर का धरना।
रामराज परविंद्र देशवाल। 18 मार्च को होने वाले डायरेक्टर के चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने पर भारतीय किसान यूनियन यूनियन तोमर के पदाधिकारी ने साधन सहकारी समिति के प्रांगण में अधिकारियों के खिलाफ धरना देकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि साधन सहकारी समिति के लोग भाजपा के लोगों के दबाव में कार्य कर रहे हैं जिससे लोकतंत्र का हनन हो रहा है डायरेक्टर पद पर नामांकन प्रमोद कुमार, पवन कुमार, सुरेंद्र मुखिया, प्रह्लाद सिंह, कंवरपाल सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया था जिसमें जांच के बाद नामांकन निरस्त कर दिया। जब नामांकन निरस्त होने की सूचना भाकियू के तोमर जिलाध्यक्ष सनी चौधरी कालू चौधरी आदि पदाधिकारियों को पता लगा तो वह अपनी टीम को साथ लेकर साधन सहकारी समिति पर पहुंचे। जहां उन्होंने पर्चा निरस्त होने का विरोध जताया तो अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी साधन सहकारी समिति के प्रांगण में धरने पर बैठ गए और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे उसके बाद अधिकारियों के समझाने बुझाने पर पदाधिकारी शांत हो गए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि परिचय को पालना किए गए तो वह साधन सहकारी समिति पर अनिश्चितकालीन धरने पर मजबूर हो जाएंगे।