नायब तहसीलदार के सामने नागरिकों ने किया हंगामा ठेके को नगर से बाहर करने की मांग
बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। सरकारी शराब ठेके का नया टेंडर छुटने के बाद जिलाधिकारी के पत्र संख्या में शाहपुर-बटावली के 220 मीटर की दूरी पर रखने का आदेश जारी किया गया। जिस पर नागरिकों ने मुख्य मार्ग पर ठेका होने पर विरोध जताया। जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार एवं आबकारी निरीक्षक ने मौके पर जाकर जांच की। वहीं नागरिकों ने उनके सामने कहा कि देशी शराब का ठेका नगर के अंदर नहीं होना चाहिए और जिलाधिकारी के दिए गए निर्देश पर ही होना चाहिए। जिसमें जिलाधिकारी ने शाहपुर- बटावली के 220 मीटर की दूरी पर ठेका खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि 2023-24 ठेके छोड़ा गया है। जिसमें जिला अधिकारी दीपक मीणा ने अपने पत्रांक संख्या 2552 पर आदेश जारी की है कि नगर में ठेका शाहपुर बटावली के 220 मीटर की दूरी पर रखा जाए। ताकि नगर वासियों को कोई परेशानी में हो सके। ठेका छूटने के बाद नायब तहसीलदार आदेश कुमार के सामने नगर वासियों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने नायब तहसीलदार के सामने कहा कि ठेका नगर के अंदर नहीं होना चाहिए जो नगर वासियों को परेशानी न हो। उन्होंने नायब तहसीलदार के सामने कहा कि ठेके पर उपभोक्ता शराब खरीदने के बाद उसका सेवन वही करते हैं और सेवन के बाद उत्पात मचाते हैं। जिसके लिए ठेका नगर से बाहर होना चाहिए। जिलाधिकारी ने ठेका नगर से बाहर करने का आदेश भी जारी कर दिया है। ठेका छूटने के बाद नायब तहसीलदार आदेश कुमार एवं आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल ने भी मौके पर जाकर जांच की। नगर वासियों ने कहा कि यदि ठेका नगर से बाहर नहीं गया तो वह धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। वही आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर जांच की है। ठेका संचालक को ठेके को बाहर करने की बात है।