आगामी होली के पर्व को लेकर आबकारी पुलिस सतर्क खादर क्षेत्र में की छापेमारी।

मवाना इसरार अंसारी। आगामी होली के पर्व को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर दिखाई देने लगा है शुक्रवार को आबकारी पुलिस ने मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में लगभग 300 लीटर कच्ची शराब का लहन नष्ट किया तो वही जंगल में सुलग रही भर्तियों को नेस्तनाबूद किया गया और शराब से भरी ट्यूब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए। बता दें कि आगामी होली के पर्व के मद्देनजर आबकारी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है शुक्रवार को डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर मवाना थाना क्षेत्र के गांव वीर नगर एवं आसपास खादर क्षेत्र में नकली शराब बनाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 300 लीटर नकली शराब का लहंन नष्ट किया गया तो वही कच्ची शराब से भरी ट्यूब एवं शराब बनाने के उपकरण जप्त किए गए लेकिन शराब माफिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके और पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गए। आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल ने बताया कि नकली शराब बनाने वालों पर शिकंजा निरंतर जारी रहेगा क्षेत्र में नकली शराब बनाने एवं बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।