विनायक विद्यापीठ में इंटर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
विनायक विद्यापीठ, मोदीपुरम में बीपीईएस विभाग द्वारा एक इंटर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों की वाॅलीबाल खिलाडियों की टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मुख्यतः बीपीईएस, बीए, बीसीए, बीकॉम, साइंस विभाग की टीमों थी। प्रतियागिता की शुरूवात संस्थान की प्राचार्या डा0 अनुप्रिता शर्मा, निदेशक इंजी0 विकास कुमार ने माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं रिबन काट कर की । इस दौरान डीन एकता सिंधू, एकेडमिक कोर्डिनेटर अकिंत कुमार बालियाॅन, बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन कुमार, बीॅकाॅम विभागाध्यक्ष रवीना, सहायक प्रोफेसर राधा चैधरी, सुमित कुमार, आशीष कुमार इत्यादि उपस्थित थे। इसके बाद प्रत्येक टीम ने जोर-सोर से अपना प्रदर्शन किया और फाईनल में बीपीईएस विभाग एवं बीकाॅम विभाग के बीच टक्क्र का मैच हुआ जिसमें बीपीईएस विभाग ने बीकाॅम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। संस्थान की प्राचार्या डा0 अनुप्रिता शर्मा, इंजी0 विकास कुमार, डीन एकता सिंधू, एकेडमिक कोर्डिनेटर अकिंत कुमार बालियाॅन, बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन कुमार एवं बीॅकाॅम विभागाध्यक्ष रवीना मैडम ने विजेता टीम को ट्ाफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। डा0 अनुप्रिता शर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि आज के युवा वर्ग के लिए खेल अति आवश्यक है उन्होने प्रत्येक विद्यार्थियों को खेल खेलने एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वस्थ मस्तिस्क का निवास स्वस्थ शरीर होता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल जरूरी है। वही इंजी0 विकास कुमार ने विजेता टीम को अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने का हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर अर्लट एवं शारीरिक तौर पर फीट रखना है जोकि उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यन्त जरूरी है। वही बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन कुमार ने भी विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि बीपीईएस विभाग की टीम ने फील्ड में उन्दा प्रदर्शन कर जीत हासिल की है यह बीपीईएस विभाग के सभी सदस्यों की मेहनत का नजीता है उन्होने अपनी अपने विभाग के सभी प्रोफेसरों को बधाई और भविष्य में और अधिक मेहनत कर अच्छा रिजल्ट लाने के लिए प्रेरित किया। मंच का कुशल संचालन बीजेएमसी विभाग अध्यक्ष सारिका गौतम द्वारा किया गया।