व्यापारियों से अभद्र व्यवहार करने पर बड़े बाबू ने सफाई कर्मी को हड़काया मांगी माफी

इसरार अंसारी। नगर में संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष शैवाल दुबलिस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर में शौचालय सफाई सही प्रकार से ना होने पर एक मांग पत्र पालिका में सौपा था। जिस पर नगर पालिका ने शौचालय की सफाई करने वाले कर्मचारी सूरज को दिया तो वह गुस्से में सगंठन के अध्यक्ष शैवाल दुबलिश की मेरठ रोड़ स्थित बालाजी स्टेशनर्स की दुकान पहुंचा और बोला कि कहां कहां गंदगी चल कर दिखाओं उस पर शैवाल दुबलिश ने कहा कि यदि गंदगी नही है तो तुम अपने अधिकारी को बता दो इसमें गुस्से वाली क्या बात है उस पर उसने कहा कि ज्यादा शिकायत करोगें तो अबके दुकान के सामने कूड़ा भी डाल सकते है और कह कर चला गया सफाई कर्मचारी सूरज के इस र्दुव्यहार एवं धमकाने की सूचना अध्यक्ष द्वारा तुरन्त पालिका ई ओ राजीव कुमार जैन को फोन पर दी गयी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी एकत्र होकर नगर पालिका पहुंच गये जहां पता चला कि ई ओ तो लखनउ है और बडें बाबू लाखन चौहान से मिलने को कहा सभी व्यापारी लाखन चौहान के कार्यालय में पहुंचे और कल के समाधान दिवस की सी सी टीवी कैमरों की फुटेज मांग और कर्मचारी सूरज के गलत व्यवहार एवं धमकी की बात बतायी उस पर उन्होने तुरन्त उसे अपने कार्यालय में बुलाया सफाई कर्मचारी ने बताया कि उस समय एक व्यापारी भी उनकी दुकान पर बैठा था अध्यक्ष ने उनसे बात करायी तो उसने भी धमकी देने की बात की पुड्ढि की। इस पर व्यापार मंडल के लोगों ने उसे तुंरत हटाने की मांग की जिस पर बड़े बाबू लाखन ने माफी मंगवाकर मामला खत्म करा दिया और आगे से कोई शिकायत आयी तो कार्यवाही की चेतावनी दी और शौचलयों की सफाई के लिए उसकी जांच के लिए एक कर्मचारी को भी तैनात किया गया। इस दौरान शैवाल दुबलिश, नदीम, राजबीर चौधरी, गौरव रस्तौगी, मांगेराम मित्तल, सोनू सूर्या रिहान अंबुज गुप्ता, तोहिद आदि रहें।