साइबर ठगों ने मवाना पालिका के पूर्व चेयरमैन की व्हाट्सएप आईडी हैक कर अर्जेंट ऑनलाइन मांगे रुपए।

साइबर ठगों ने मवाना पालिका के पूर्व चेयरमैन की व्हाट्सएप आईडी हैक कर अर्जेंट ऑनलाइन मांगे रुपए।

 इसरार अंसारी

मवाना। मोबाइल इंटरनेट और सैटेलाइट के चलते साइबर क्राइम इस कदर बढ़ गया है कि साइबर क्राइम अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए नए नए तरीके ईजाद कर रहे हैं कभी ओटीपी नंबर पूछ कर तो कभी मैसेज भेज कर लॉटरी निकलने के नाम पर तो कभी पॉलिसी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार शाम से मवाना पालिका के पूर्व चेयरमैन अय्युब कालिया की व्हाट्सएप मेमोरी हैक कर उनके ग्रुप से जुड़े सैकड़ों लोगों पर व्हाट्सएप पर मैसेज आता है कि 20 हजार रुपए की अर्जेंट जरूरत है क्या ऑनलाइन दे सकते हो। इस दौरान किसी से 20 तो किसी से 12 तो किसी 15 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाया गया। गनीमत रही क्या कितने नंबरों पर किसी ने नगदी ट्रांसफर नहीं की है। पालिका के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद अयूब ने कहा कि यह एक राजनीति का हिस्सा है इसमें कहीं ना कहीं विरोधी लोग हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पूर्व चेयरमैन अय्युब कालिया ने कहा कि उनकी व्हाट्सएप आईडी हैकर लोग उनकी आईडी हैक कर लोगों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि उनसे जुड़े लोगों को हैकर कितने भी बड़े ताकतवर हो निशाना नहीं बना सकते क्योंकि उनके समर्थक जानते हैं कि अय्युब कालिया आधी रात को किसी की मदद कर सकता है किसी से रुपया नहीं मांग सक