ए ग्रेड श्रेणी में शामिल हुआ कृषक इण्टर कालिज 5 स्टार रैकिंग की गई प्रदान जनपद में पाया पांचवा स्थान।
इसरार अंसारी
मवाना । शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी रैंकिंग सूची में क्षेत्र से एकमात्र नगर के फलावदा रोड पर स्थित कृषक इण्टर कालिज ने टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त कर जनपद में पांचवां स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कृषक इण्टर कालिज मवाना को 5 स्टार रैंकिंग प्रदान की गई। विद्यालय की इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में बेहतर अनुशासन, स्मार्ट क्लास, सुसज्जित क्लास रूम, सुरक्षित परिसर, स्मार्ट कम्प्यूटर लैब, सुव्यवस्थित विज्ञान प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, खिलाड़ियों हेतु उच्च स्तरीय सुविधाएं व खेल मैदान, हरा-भरा विद्यालय परिसर, 24×7 सीसीटीवी सर्विलांस, वाईफाई से लैस परिसर, लडके-लडकियों के पठन-पाठन हेतु पृथक कक्षाएं, पृथक शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, परिसर में स्थित एनसीसी मुख्यालय, स्काउट शिक्षा के साथ-2 प्रत्येक विषय के विद्वान शिक्षक मौजूद हैं। जिससे हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत ही नहीं रहता बल्कि जनपद की टाॅप टेन सूची में भी विद्यालय के छात्र अपना नाम शामिल करने में सफल रहते हैं। विद्यार्थीयों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाता है जिससे उनको बेहतर शैक्षिक माहौल उपलब्ध होता है। मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस वर्ष विद्यालय के हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र जनपद ही नहीं प्रदेश की टाॅप टेन सूची में अपना स्थान प्राप्त करने में सफल रहेंगे। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं का शैक्षिक, खेल, एनसीसी, स्काउट एवं अन्य गतिविधियों में उच्च स्तर(राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय) का प्रदर्शन रहता है। समस्त छात्र छात्राओं एवं स्टाफ की कर्तव्य निष्ठा का ही परिणाम है कि हमारे विद्यालय ने क्षेत्र से एकमात्र जनपद के 400 विद्यालय की टाॅप टेन सूची में पांचवें स्थान व प्रदेश के 27759 विद्यालय की सूची में 309 वी रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। यह विद्यालय परिवार के साथ समस्त क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।