प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली वैष्णवी के नाम बनाई वाटिका का उद्घाटन किया।

प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली वैष्णवी के नाम बनाई वाटिका का उद्घाटन किया।


  मवाना इसरार अंसारी। नगर के मेरठ रोड स्थित ए एस इंटर कॉलेज में नए सत्र 2023- 24 का शुभारंभ किया गया जिसमें उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह के द्वारा हवन करने के साथ किया गया उसके उपरांत विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कुमारी वैष्णवी के नाम पर वैष्णवी वाटिका बनाई गई जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव के कार्यक्रमों द्वारा किया गया साथ ही विद्यालय प्रांगण में उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव के द्वारा आम का एक पौधा रोपित किया गया उप जिलाधिकारी ने बताया की एक छात्रा के द्वारा प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर उसके नाम पर वाटिका बनाना अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायक होगा इससे आने वाले छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होगा तथा इस प्रतियोगिता की भावना बढ़ेगी किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले छात्र छात्रा के नाम पर विद्यालय में कुछ ना कुछ होता रहना चाहिए जिससे नए छात्रों को प्रेरणा मिलती है इसके लिए विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कौशिक प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह तथा उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने नवीन सत्र की छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी उसके उपरांत शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया आज के कार्यक्रम में अंजू सिंह, स्वाति बंसल, मीनाक्षी रस्तोगी, शिवानी चौधरी, सचिन मोगा, राम भूलनाथ, कपिल कुमार सिरोही, डॉ राजीव कुमार, आशा शर्मा, विभा जैन, सोनिया, कोमल, पारूल, शिवानंद शर्मा, विशेष कुमार, सुनील गिर, अभिषेक, चंद्र प्रकाश, विपिन आदि शामिल रहे।