पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, थाना भवन में भी चल रही मानकों के विरुद्ध पटाखा फैक्ट्री आ

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, थाना भवन में भी चल रही मानकों  के विरुद्ध पटाखा फैक्ट्री आ

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से महिला गंभीर घायल

- पटाखा फैक्ट्री मालिक मौके से फरार

- पुलिस जांच में जुटी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

थानाभवन-पटाखा फैक्ट्री में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के लिए रेफर किया गया है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस एवं दमकल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों में आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी फिलहाल आग लगने के बाद से पटाखा फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री से फरार हो गया।

जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर उर्फ मोर माजरा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई आग लगते ही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होना शुरू हो गया और आग की लपटें आसमान छूने लगी। फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई और फैक्ट्री में काम कर रहे लोग फैक्ट्री से बाहर निकल कर भागने लगे। आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। आसपास के लोगों ने बताया कि अचानक से उन्हें विस्फोट की आवाज आने लगी उन्होंने देखा तो आग की लपटें फैक्ट्री से उठ रही थी और वह फैक्ट्री की तरफ दौड़े। मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री में आग लगी थी और धुआं भर गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर स्थानीय पुलिस एवं दमकल विभाग भी पहुंच गया घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू भी पाया और घटना में झुलसी एक महिला जिसका नाम सोनी पत्नी शकील निवासी नेपाल बताया जा रहा है को थानाभवन सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले में एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोर माजरा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक महिला झुलस गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। जबकि घटना की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल महिला को रेफर किया गया है जबकि घटना बाद से ही थानाभवन निवासी पटाखा फैक्ट्री मालिक रियाजत पुत्र लियाकत मोहल्ला छिपियाँन मौके से फरार हो गया।

थानाभवन क्षेत्र में इससे पहले भी हो चुके हैं कई विस्फोट

थानाभवन क्षेत्र में कई पटाखा फैक्ट्री हैं। जिनमे कई बार लापरवाही के कारण हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। फैक्ट्री के अलावा भी नियमों को ताक पर रखकर कई घरों में पटाखा बनाने का कार्य अवैध रूप से भी किया जाता है। छापेमारी के दौरान कई बार अवैध पटाखा कारोबारियों के यहां से पटाखे भी पकड़े गए हैं और हादसों में कई लोगों की जान भी गयी है, लेकिन ना तो जिला प्रशासन इसको लेकर कड़ी कार्रवाई करता है और ना ही इस कारोबार से जुड़े लोग नियमों का पालन करते हैं। जिसके कारण बार-बार हादसों में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।