परिवारवाद कार्यालय के अध्यक्ष पर लगाया 10,000 रिश्वत का आरोप
10000 देने पर होगा मुकदमा दर्ज
दस हजार दो वरना मुकदमा नहीं होगा दर्ज, पीड़ित ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
- बेटी को न्याय दिलाने के लिए काट रहे हैं चक्कर
- थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग
थानाभवन- दहेज को लेकर बेटी को तीन तलाक देने व ससुराल जनों द्वारा उत्पीड़न करने के मामले में पीड़ित परिवार ने मुकदमा लिखवाने की एवज में ₹10000 की रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित महीनों से न्याय की आस में चक्कर काट रहे हैं।
शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के कस्बा निवासी पिता ने थानाभवन क्षेत्राधिकारी को 12 मार्च 2023 को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी बेटी के संबंध में शिकायत की थी कि उसकी शादी जून 2022 में जनपद सहारनपुर के नानौता में हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के कारण उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। अक्सर मारपीट की जा रही थी। वही लड़की के ससुर भी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ एवं उस पर गलत नजर रखते थे। जिसके कारण बेटी ने पति व उनसे शिकायत की थी लेकिन शिकायत के बाद पति ने उसकी बेटी को तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया इसके बाद थानाभवन क्षेत्राधिकारी ने मामले को परिवारवाद केंद्र में सुनवाई के लिए भेज दिया और सुनवाई शुरू हो गई। पीड़ित की मां का आरोप है कि परिवारवाद केंद्र में अध्यक्ष पद पर तैनात डॉक्टर तोहिद हसन के द्वारा उनसे उनकी बेटी के मामले में मुकदमा दर्ज करने की एवज में ₹10000 की रिश्वत मांगी गई। उन्होंने देने में असमर्थता जताई तो उल्टा उन्हें ही परेशान किया जा रहा है। आज तक ना तो उनका मुकदमा दर्ज हुआ है और ना ही कोई कार्रवाई हुई है। जबरन फैसला भी कराने का दबाव दिया जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब परेशान पीड़ितों ने पहले थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि पुलिस अधीक्षक के पास जाकर मामले से अवगत करा कार्रवाई कराने का मन भी बनाया है। इस मामले में परिवारवाद केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर डॉ तोहिद हसन से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उनके यहां वाद की सुनवाई की जा रही है और पीड़िता की मदद की जा रही है। 10हजार की रिश्वत मांगने वाला आरोप बिल्कुल निराधार हैं। यह उनकी जानकारी में नहीं है।