भैयादूज आज, बहनों के घर रवाना हुए भाई बस स्टैंडों पर उमडी यात्रियों की भीड, शहर में लगा जाम

भैयादूज आज, बहनों के घर रवाना हुए भाई बस स्टैंडों पर उमडी यात्रियों की भीड, शहर में लगा जाम
शामली। भाई बहन के प्यार का प्रतीक भैयादूज का पर्व आज मनाया जाएगा। पर्व को लेकर बाजारों में भी जमकर खरीददारी की गयी। लोगों ने खील बताशे व मिठाईयों की खरीददारी की, वहीं पर्व पर बहनों के यहां जाने वाले भाईयों की भीड शहर के बस स्टैंडों पर लगी रही। दिल्ली रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड, कैराना बस स्टैंड, गुरुद्वारा तिराहा पर यात्रियों की भारी भीड नजर आयी। गुरुद्वारा तिराहे पर भी बसों में सवार होने के लिए लोगों में होड लगी रही। हालांकि जिन भाईयों की एक से अधिक बहनें हैं, वे अपने अपने वाहनों, बाइकों, कारों आदि में रवाना हुए ताकि सभी बहनों के यहां समय से पहुंचा जा सके। भाईयों ने अपनी बहनों को देने के लिए उपहारों की भी खरीददारी की, वहीं बहनों ने भी अपने भाईयों के लिए कई उपहार खरीदे। पर्व को देखते हुए बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड भाड रही। भैयादूज पर बहनों के यहां जाने वाले भाईयों के वाहनों के कारण मुख्य मार्ग पर जाम के हालात बने रहे। कई स्थानों पर लगे जाम के कारण वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं मिल पाया जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पडी। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पडी। दूसरी ओर पर्व को लेकर मिठाईयों की दुकानों पर भी खरीददारी की लाइन लगी रही, वहीं खील बताशे की भी जमकर खरीददारी की गयी।