शेख़ परवेज़ आलम बने वीआईपी प्रैस क्लब के तहसील अध्यक्ष
-संगठन से जुड़े पत्रकारों ने जताई खुशी
रिपोर्ट–भवानी सैनी
बेहट (सहारनपुर) नेशनल वीआईपी प्रेस क्लब की बैठक में कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार शेख़ परवेज़ आलम को क्लब का तहसील अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस दौरान संगठन के चेयरमैन ने उन्हे मनोयन पत्र सौंपा। संगठन से जुड़े पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति पर खुशी ज़ाहिर की है।
गुरुवार को कस्बे के मौहल्ला सड़कपार स्थित पत्रकार औरंगजेब मलिक के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में नेशनल वीआईपी प्रेस क्लब के चेयरमैन डॉक्टर राव गुलबहार ने कहा कि उनका संगठन पिछले कई वर्षो से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता जोखिम भरा काम हो गया है। हमे पुख्ता सुबुतो के साथ ही खबरों का प्रसारण व प्रकाशन करना चाहिए ताकि पत्रकार और पत्रकारिता पर कोई अंगुली ना उठा सके। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शेख़ परवेज़ आलम को वीआईपी प्रेस क्लब का तहसील अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उन्हें मनोयन पत्र सौंपा। नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष शेख़ परवेज़ आलम ने कहा कि वे पत्रकार हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे। कार्यक्रम में औरंगजेब मलिक, सद्दाम हुसैन, सोबान चौधरी, कैसर अराफात, शेख़ नादिर, गफ्फार एडवोकेट, सुभान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।