राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 सहारनपुर जनता इंटर कॉलेज नागल में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार जी के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और कहा कि मानसिक तनाव छल कपट ईर्ष्या द्वेष से मुक्त होकर ही स्वस्थ समाज का विकास हो सकता है तनाव मुक्त होकर ही अध्ययन अध्यापन का कार्य अच्छी तरह से सफल हो सकता है डॉक्टर डॉक्टर डॉक्टर सिवाँका गॉड ने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए हमें परिवार व समाज के तनाव से दूर रहना चाहिए मनोवैज्ञानिक डॉक्टर अंशिका सिंह ने कहा कि तनावग्रस्त लोगों को डॉक्टर के परामर्श से ही दवा लेना चाहिए और मनोवैज्ञानिक के संपर्क में रहना चाहिए डॉक्टर ने यह भी कहा कि अवसाद मिर्गी शिजोफ्रेनिया ओ सी और मानसिक मंद बुद्धि जैसी बीमारियों से शिकार लोगों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करना चाहिए डॉक्टर साहिबा द्वारा छात्र-छात्राओं को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया कार्यक्रम प्रभारी कल्पना चौरसिया ने कहा कि 10 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है और भारत सरकार द्वारा 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विद्यालय स्तर पर एक जन जागरूकता का आयोजन स्वस्थ समाज हेतु किया जा रहा है जिसमें सभी छात्र छात्राओं और समस्त विद्यालय स्टाफ की भागीदारी महत्वपूर्ण रही इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार जी उपस्थित रहे