युवा निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण आधार: करतार पहलवान

युवा निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण आधार: करतार पहलवान

•संस्कारवान बनें हमारे बच्चे और नशे से रहें दूर :डॉ मनीष तोमर

•10 जौलाई से बालिकाओं के लिए आवासीय योग एवं चरित्र निर्माण शिविर : रवि शास्त्री

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर का भव्य समापन समारोह के अवसर पर योगासन ,पीटी ,सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, जूडो कराटे, डंबल , लेजियम,लाठी, पिरामिड, भाला ,दंड बैठक एवं तलवार के विशेष प्रदर्शन से दर्शक रोमांचित हो उठे तथा भारत माता के जयघोष से परिसर गूंज उठा।

मुख्य अतिथि करतार पहलवान ने आर्यवीरो को संबोधित करते हुए कहा, युवा निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का महत्वपूर्ण आधार है। हमारे बच्चे अच्छी विचारधारा को आत्मसात् कर जीवन में आगे बढ़ें ,मेहनत करें, बड़ों का सम्मान करें और ईमानदारी का जीवन जीएं ,यही विद्यार्थी जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए। खुशी जताई कि,आर्य समाज के लोग शिविरों के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाने का कार्य कर रहे हैं। 

कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मेडासिटी हास्पिटल के संस्थापक डॉ मनीष तोमर ने कहा कि,आज युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हो रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं तभी एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है।

जिला सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा, युवाओं के निर्माण करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम निरंतर चलाने होंगे ,तभी समाज में जन जागरण हो सकता है। रवि शास्त्री ने बताया बेटियों के निर्माण के लिए 10 जून प्रातः 10 बजे आवासीय शिविर प्रारंभ हो रहा है। जुलाई माह से लगातार विद्यालय में यह अभियान जारी रहेगा, ताकि हमारे बच्चे संस्कारवान बन सकें। बच्चों का निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य है।

इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं, प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह, प्रधानाचार्य रामपाल तोमर, धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, आचार्य धर्मवीर आर्य, धर्मेंद्र आर्य, विनय आर्य, दीपक आर्य, राजेश उज्ज्वल, कर्मवीर आर्य, राष्ट्रवर्धन मुनि उदय मुनि अमरपाल आर्य, विजय सिंह राठी,अभिलाष आदि उपस्थित रहे।