चाय के पैसे मांगने पर कस्बे में महिला के साथ अभद्रता व मारपीट, छः के खिलाफ मुकदमा
संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय। कस्बा सराय में चाय की दुकान के रुपये मांगने पर दंपत्ति के साथ मारपीट व अभद्रता में 6 युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ व बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश में दबिशें दी जा रही है।
मंगलवार की शाम कस्बा सराय में चाय की दुकान पर बैठे दंपति ने पड़ोस में रहने वाले युवकों से चाय के उधार के रुपये मांगे ,जिसपर युवको ने दुकान में घुसकर महिला व उसके पति के साथ मारपीट कर सामान निकालकर बाहर फेंक दिया | महिला के साथ युवको ने बदसलूकी की व उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
घायल महिला व उसके पति ने सिंघावली अहीर थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की | शबाना पत्नी तस्लीम की तहरीर पर सलीम, रावेस ,इस्लाम, सुफियान, रिहान व जमील के खिलाफ छेड़छाड़ व बलवे की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं इंस्पेक्टर क्राइम का कहना है कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।