भीषण हादसे में 6 लोगों की  दर्दनाक मौत व घायलों के परिजनों से मिलकर विधायक अदिति ने दी सहायता राशि

भीषण हादसे में 6 लोगों की  दर्दनाक मौत व घायलों के परिजनों से मिलकर विधायक अदिति ने दी सहायता राशि

स्वर्गीय विधायक पिता के पद चिन्हों पर चल रही सदर विधायक आदिती सिंह

रायबरेली- सदर विधानसभा से 5 बार बाहुबली विधायक रहे स्वर्गीय अखिलेश सिंह की बेटी अब उनके पद चिन्हों पर चलकर पिता की विरासत को बचाने की कवायद में लगी हुई है। गरीबों और असहायों की मदद कर उनके लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। रायबरेली में बीते 2 दिन पहले जिले के गुरुबक्शगंज थानाक्षेत्र में घने कोहरे व भीषण ठंड के बीच हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मीडिया के माध्यम से मृतकों व घायलों के परिवारी जनों को सांत्वना दी थी। और कहा था कि वह मृतकों व घायलों के परिवारों से मिलेंगी इसी को लेकर अपने कहे वायदे पर खरी उतरी और आज खुद अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहाँ मृतकों के परिवारों से मिलते ही मृतक व घायल के परिवारीजन विधायक आदिति सिंह से लिपट लिपट कर रोने लगे। इसी दौरान विधायिका का भी गला रुंध गया और उनके आंखों में पीड़ित परिवारों की उनके दर्द को देखकर अदिति के भी आंसू छलक पड़े । जिले में 11 जनवरी दिन बुधवार को गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा में सुबह 8 बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया इस घटना में 6 लोगों की आसामयिक मौत के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।मृतकों व घायलों के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंची रायबरेली सदर विधानसभा की विधायिका आदिती सिंह से लिपट लिपट कर रोते हुए मृतक व घायलों के परिवारी जनों ने आंखों देखी हुई उस घटना को बयां किया। विधायिका ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया और मौके पर ही मृतकों व घायलों के परिजनों को सहायता धनराशि भी प्रदान की। और चलते चलते उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रधान को रायबरेली में कहीं भी कोई समस्या होगी वहां वह स्वयं वहा पहुंचेंगी और लालूपुर निज आवास के दरवाजे उन पीड़ितों और असहायों के लिए हमेशा खुले हैं। साथ ही घायल हुए अस्पताल में भर्ती के परिवारों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं उनका इलाज बेहतर करवाने के लिए संबंधित डॉक्टरों से बात कर बेहतर सुविधा मुहैया करा रही है। विधायिका के काफिले में प्रधान संघ के अध्यक्ष बाबू दिलीप कुमार पाल,प्रधान गोविंदपुर वेद प्रकाश तिवारी, प्रधान रांघनपुर राजीव कुमार जयसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।