राष्ट्र कल्याण की कामना से संपन्न हुआ पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | शांति कुंज हरिद्वार से संबद्ध साधकों ने गुप्त नवरात्रि के अवसर पर नगर की शताब्दी नगर कालोनी में कराया पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ
योग साधक एवं प्रज्ञा योग केंद्र बिचपडी के योगाचार्य तिलक राम वशिष्ठ ने इस अवसर पर गायत्री मंत्र को आदि मंत्र गुरुमंत्र और महामंत्र बताते हुए कहा कि, इस मंत्र के नियमित जाप से बुद्धि प्रज्ञा मयी और व्यक्तित्व में तेजस्विता बढने लग जाती है | बच्चों में संस्कार, सकारात्मक चिंतन और बुराइयों से स्वत: ही दूरी हो जाती है |
यज्ञ का संचालन रामोतार मिश्रा व रामपाल ने संयुक्त रूप से किया | यज्ञ में आहुतियां देने वालों में सुनीता, बबीता, संतोष, पूनम शुचिता, सरोज, ओमबती, कुसुम सहित सभासद शौकीन पाल तोमर व रवींद्र आदि भी शामिल रहे तथा राष्ट्र कल्याण की कामना की |