डिस्टिक एक्सपोर्ट एक्शन प्लान , जूम बैठक में जनपद को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने बताई योजना

डिस्टिक एक्सपोर्ट एक्शन प्लान , जूम बैठक में जनपद को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने बताई योजना

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | उद्योग के क्षेत्र में जनपद को नई पहचान दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने की पहल | जनपद को एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए अधिकारियों से सकारात्मक भूमिका निभाने के दिए निर्देश | शासन से मिले जीआई टैग को उद्यमियों तक पहुंचाकर उनका मुनाफा बढाने की दिशा में किया प्रेरित |

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज उद्योग निवेश को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ जूम बैठक की, जिसमें डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा , बागपत को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाए | बताया कि, बागपत को होम फर्निशिंग में जो जीआई टैग शासन द्वारा मिला है ,उसे उद्यमी तक पहुंचाएं , जिससे उनका मुनाफा दुगना हो और बागपत को नई पहचान मिले | ऐसा किए जाने से बड़े उद्यमी भी अगली बैठक में आना प्रारंभ करेंगे और वे छोटे उद्यमियों को अपने अनुभव बता सकेंगे | 

उन्होंने बताया कि, डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान के अंतर्गत सीऑफ़सी कॉमन फैसिलिटी सेंटर स्थापित किया जाएगा , उससे उद्यमियों को बहुत लाभ प्राप्त होंगे तथा उद्यमियों को ट्रेनिंग सेंटर आदि की व्यवस्था भी उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग स्वीटी उपाध्याय भी उपस्थित रही।