विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढने की कार्यशाला, छात्राओं को दिए विशेषज्ञों ने कैरियर टिप्स

विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढने की कार्यशाला, छात्राओं को दिए विशेषज्ञों ने कैरियर टिप्स

संवाददाता मनोज कलीना


बिनौली | जिवाना के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को अड्डा टू फॉर सेवन के तत्वाधान में कैरियर कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने छात्राओं को कैरियर के टिप्स दिए। कार्यशाला का शुभारंभ प्रबंधक योगेंद्र सिंह सौलंकी ने किया। 

कार्यशाला में सीनियर मैनेजर आशीष गर्ग ने छात्राओं को सरकारी क्षेत्र में नौकरी के विभिन्न अवसरो व कोर्सेज की जानकारी के साथ ही सही दिशा में तैयारी करने की जानकारी दी।छात्राओं को साइंस, एस्ट्रो फिजिक्स, बायो टेक्नोलॉजी, आर्टिफिसियल के बारें में बताते हुए जनरल नॉलेज, सीयूईटी, लॉ, एनडीए, नीट, सीएसईईटी, बैंकिंग, कम्प्यूटर, मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट, पायलट, आर्मी, पुलिस, फैशन डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में कैरियर बनाने के टिप्स दिए।इस दौरान कैरियर गाइड गरिमा खन्ना व आकाश मित्तल ने भी छात्राओं की सफलता के टिप्स बताएं।

प्रधानाचार्या तेजवीरी देवी, जयपाल आर्य, वीर बहादुर, रंजीता, सुशीला, रूपा जायसवाल, कुलदीप कौर, शर्मिला सिंह, प्रियांशु, दीपांशु, नीतू आदि मौजूद रहे।