रोक के बावजूद, बेसमेंट का फिर शुरू हुआ काम नगर पंचायत ने रुकवाया

3 दिन पहले दिया था नोटिस

रोक के बावजूद, बेसमेंट का फिर शुरू हुआ काम नगर पंचायत ने रुकवाया

रोक के बावजूद, बेसमेंट का फिर शुरू हुआ काम नगर पंचायत ने रुकवाया

- 3 दिन पहले दिया था नोटिस

- करीब 4 माह पहले भी नगर पंचायत ने लगाई थी रोक

थानाभवन-नगर पंचायत द्वारा बेसमेंट के रुकवाये गए निर्माण कार्य पर बिना सूचना के निर्माण कार्य शुरू होने पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं टीम ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा कर पूर्व की स्थिति बनाने का आदेश दिया है। आसपास के मकानों को भी नुकसान होने की जताई आशंका।

शामली जनपद के थानाभवन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने कस्बे में मेन बाजार में बिना परमिशन के बेसमेंट निर्माण कार्य को मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया है। बेसमेंट का निर्माण कर रहे व्यक्ति को नगर पंचायत ने 26 जून को नोटिस देकर काम रोकने के लिए कहा था, लेकिन निर्माण कार्य न रोकने पर नगर पंचायत की टीम ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया एवं पूर्व की भांति ही जगह को करने का आदेश दिया है। जबकि नोटिस में नगर पंचायत ने आसपास के मकानों में भी नुकसान होने की आशंका जताई है। ज्ञात हो कि 23 मार्च 2023 को सोशल मीडिया में कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुए थे जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी शमशाद एवं उसके कुछ साथी मिलकर बेसमेंट का बिना अनुमति घनी आबादी में निर्माण कार्य कर रहे थे। यहां आस-पास में कई बिल्डिंग भी बनी हुई है। मामले का संज्ञान लेकर नगर पंचायत ने रोक लगा दी थी, लेकिन करीब चार माह बाद बेसमेंट का निर्माण कार्य दोबारा से शुरू करा दिया गया। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी ने काम को नोटिस देकर फिलहाल रुकवा दिया है। हैरत की बात तो यह है कि चार माह पहले जब काम पर रोक लगाई गई थी उसके बावजूद भी बेसमेंट बनाने वाले लोगों ने बेसमेंट बनाने की कोई अनुमति नहीं ली। नगर पंचायत लिपिक संजय कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि शमशाद पुत्र यासीन को 26 जून को नोटिस देकर काम रोकने के लिए कहां गया था,लेकिन काम नहीं रुकने पर आज अधिशासी अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा एवं नगर पंचायत की टीम मौके पर पहुंची थी। निर्माण कार्य को पूर्व की भांति करने का आदेश दिया गया है। कस्बे में बेसमेंट का बिना परमिशन के निर्माण कराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन किसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई ना होने के कारण कई जगहों पर लोग बिना अनुमति एवं नियम और सुरक्षा को ताक पर रखकर आए दिन बेसमेंट का निर्माण कर रहे हैं। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है