यमुना के अलीपुर तटबंध के 60 मीटर चौड़े कट से अलीपुर व सुभानपुर की फसलें जलमग्न
••तटबंध के कट को ठीक करने की युद्धस्तर पर तैयारी
••सुभानपुर में स्वास्थ्य शिविर व पशु चिकित्सा शिविर 24 घंटे संचालित
••बचाव व राहत के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जा रही सूचना
••राशन की दिक्कत के हल के लिए राशन डीलर को निर्देश
••पीने के पानी के 6 टैंक कराये गाँव में स्थापित ,ब्लीचिंग पाउडर से कराई जा रही साफ-सफाई
••फसलों के हुए नुकसान का राजस्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे शुरू
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | जनपद की खेकड़ा तहसील क्षेत्र में 13 जुलाई को यमुना के अलीपुर व सुभानपुर तटबंध में आए लगभग 60 मीटर चौड़ाई में कट की भयावह स्थिति की सूचना पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कट को तुरंत बंद करने के लिए विभागीय अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्य योजना बनाई ,जिस पर तभी से कार्य चल रहा है |
इसबीच सुभानपुर व अलीपुर गांव क्षेत्र के बाहरी व निचले क्षेत्रों के खेतों में बाढ जैसे हालात से फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर राजस्व विभाग की टीम व कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव द्वारा फसलों में हुए नुकसान का सर्वे शुरू किया गया साथ ही एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा के पर्यवेक्षण में, प्रशासन चला सुभानपुर की ओर भी शुरू कर दिया गया | गांव में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को बचाव व राहत कार्य तथा सरकारी विभागों द्वारा दिए जाने वाली राहत की जानकारी दी गई, जिससे कोई भी जरूरतमंद वंचित ना रहे |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ,जिसमें लोगों को स्वास्थ्य लाभ जैसी दवाइयों का वितरण किया जा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की निगरानी भी शुरू की गई, साथ ही गांव में 24 घंटे एंबुलेंस सेवा और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा के अधीक्षक मौजूद हैं | गांव में 20 महिलाओं के गर्भवती होने की सूचना पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण किए गए | कैंप के दौरान मिली सूचना पर एक महिला को जिला अस्पताल रेफर किया ,जिसकी सकुशल डिलीवरी हुई।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र ने भी गांव में पशुपालन का कैंप लगाया और पशुओं के लिए दवाई का वितरण किया गया व टीकाकरण अभियान भी चलाया और पशुओं से संबंधित बीमारियों के प्रति पशुपालकों को जागरूक भी किया गया।
गांव में जिन व्यक्तियों को राशन की आवश्यकता है ,उन्हें राशन डीलर के यहां से राशन भी उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया गया ,स्वयं एसडीएम ने मौके पर रही । वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने अपनी निगरानी में गांव सुभानपुर में साफ सफाई ,ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व एन्टी लार्वा छिड़काव कराया गया और निरंतर साफ सफाई अभियान चलाने की बात कही ।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि, सुभानपुर अब्दुलपुर गांव में नगर पालिका खेकड़ा द्वारा 5 टैंक 3000 लीटर के और 1 टैंक 12,000 लीटर का पानी के टैंक भी लगवाए गए हैं ,जिससे ग्राम वासियों को पेयजल की कोई समस्या ना हो |शाम को गांव में फागिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
अलीपुर तटबंध के कट को मजबूती से बंद करने के लिए दोबार बांधने को सिंचाई विभाग और प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर नियंत्रण किया जा रहा है जिसका कट आने के बाद से ही निरंतर कार्य किया जा रहा है। यमुना के आसपास के गांव के लोगों को भी तटबंध के कट में आने वाले जलस्तर के बारे में जागरूक किया जा रहा है |
अब्दुलपुर गांव में भी प्रशासन की टीम जाकर बचाव व राहत के कार्यों में जुटी है तथा अलर्ट मोड में निरंतर कार्य कर रही है | वहीं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निरंतर निगरानी भी रखी जा रही है।