10 दिन पूर्व हुई 13 लाख 62 हजार रुपए की चोरी थानाध्यक्ष के लिऐ बनी सर दर्द शातिर चोरों के करीब पहुंची पुलिस कभी भी हो सकता है घटना का खुलासा

10 दिन पूर्व हुई 13 लाख 62 हजार रुपए की चोरी थानाध्यक्ष के लिऐ बनी सर दर्द शातिर चोरों के करीब पहुंची पुलिस कभी भी हो सकता है घटना का खुलासा

गढ़मुक्तेश्वर

 थाना सिंभावली क्षेत्र के एन एच 9 सिंभावली के किनारे थोक के खाली विक्रेता विकास गोयल हापुड निवासी के यहां 2 अगस्त को चोरों ने छत के रास्ते चढ़कर छत का  जाल तोड़कर थोक व्यापारी की दुकान में घुस गए गल्ले और अलमारी में रखे 13 लाख  62 हजार रुपए चोरी कर ले गए सुबह होने पर दुकान मालिक ने जब अपनी दुकान खोली तो दुकानदार के होश उड़ गए क्योंकि चोर गल्ले और अलमारी में रखे 13 लाख 62 हजार रूपए चोर चोरी कर ले गए जिसकी सूचना व्यापारियों ने थाना सिंभावली को दी चोरों की सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंची जिससे जनपद में खलबली मच गई चोरी होने की सूचना पर थानाध्यक्ष शांत रहे जनपद के तेज तर्रार थाना थाना अध्यक्षों में गिने जाने वाले थानाध्यक्ष संजय कुमार पांडे को चोरी नागवार गुजरी अपनी टीम लगाकर चोरों के करीब पहुंच गए इससे पहले भी क्षेत्र में राहगीरों के साथ हुई लूट की घटनाओं को खोलकर लुटेरों को गिरफ्तार किया और लुटेरों के हौसले परस्त किए जिससे क्षेत्र में रहने वाले व्यापारियों राजनीतिज्ञ समाजसेवी आम जनता के बीच थानाध्यक्ष संजय पांडे का लोगो बरकरार बना रहा क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने जानकारी देते हुए बताया  थानाध्यक्ष संजय पांडे की गिनती प्रदेश के तेजतर्रार थानाध्यक्षों में होती है जहां रहते हैं इमानदारी नययप्रिया बगैर भेदभाव महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण करने का जज्बा हमेशा बना रहता