देश की तरक्की का संकल्प लेकर 41 दिन की भूमिगत तपस्या में बैठे बाबा छोटू नाथ
दूर दराज से बाबा की सेवा में पहुंच रहे हैं सेवादार
देश की तरक्की का संकल्प लेकर 41 दिन की भूमिगत तपस्या में बैठे बाबा छोटू नाथ
- दूर दराज से बाबा की सेवा में पहुंच रहे हैं सेवादार
थानाभवन-देश में सुख समृद्धि की कामना लिए हुए बाबा छोटू राम 41 दिन की भूमिगत तपस्या में बैठ गए। बाबा द्वारा की जाने वाली कठोर भूमिगत तपस्या के कारण दूर दराज से भी लोग बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और बाबा की सेवा में लगे हैं।
थानाभवन क्षेत्र के गांव यारपुर में जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर श्री 1008 ईश्वर नाथ जी के चेले बाबा छोटू नाथ 4 सितंबर से से 41 दिन की भूमिगत तपस्या में बैठ गए। बाबा छोटू नाथ का कहना है कि देश में सुख शांति रहे और देश में समृद्धि आए इसी की कामना करते हुए वह 41 दिन की तपस्या कर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि भगवान तपस्या से खुश होकर देश को खुशहाल एवं और ज्यादा तरक्की प्रदान करेंगे। वहीं देश एवं क्षेत्र के लोग भी गंभीर बीमारियों से बचे रहेंगे ऐसा उनका विश्वास है। बाबा द्वारा कठिन तपस्या की जानकारी उनके सेवादारों तक पहुंच रही है। जिसके कारण सेवादार दूर दराज से भी बाबा के दर्शन करने के लिए गांव यारपुर में स्थित जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर पहुंच रहे हैं। सेवादारों में चौधरी जयकुमार, विनोद बालियांन जगपाल लीलोन, भूपेंद्र मलिक बीरपुर, डॉक्टर मंजू सिंह पवन मलिक गुलजार आदि बाबा की सेवा में मौजूद रहे।