धूमधाम से मनाई गई खाटू श्याम की जयंती

डीएम जसजीत कौर नेकिया शुभारंभ, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
जलालाबाद। खाटू श्याम जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना के साथ किया। जलालाबाद के श्री दुर्गा देवी मन्दिर ग्राऊंड मे श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर द्वारा पूजा अर्चना के बाद बाबा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर आरती के साथ किया इस अवसर पर सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या मे ऐसा समा बांधा कि हजारो की संख्या मे कार्यक्रम पंडाल मे उपस्थित बाबा के भक्त उनकी भक्ति मे पूरी तरह से लीन नजर आये। जिलाधिकारी जसजीत कौर बाबा की भक्ति मे सरोबार नजर आई पंिडत चन्द्र मोहन शास्त्री द्वारा जिलाधिकारी जसजीत कौर को श्याम मित्र मण्डल की और से कार्यक्रम का यजमान बनाते हुए विधिवत पूजा अर्चना कराई व आरती कराई तत्पश्चात बाबा की ज्योत खाटू श्याम धाम चुलकाना के प्रमुख पुजारी निखिल जी महाराज द्वारा बाबा की ज्योत जगाई गई व कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया । मुख्य पुजारी द्वारा बाबा को छप्पन प्रकार का भोग लगाकर भण्डारे का भी शुभारम्भ कराया जिसमे आस पास के देहात व कस्बे से हजारो की संख्या मे पहुचे बाबा के भक्तो द्वारा प्रसाद गृहण कर भजन संध्या मे बाबा की भक्ति से सरोबार भक्ति गीतो का आनन्द उठाया व श्याम बाबा खाटू श्याम के जयकारे हारे का सहारा खाट श्याम हमारा व अन्य नारो से पूरे पंडाल को श्याम मय बना दिया कार्यक्रम मे आयो कई श्याम प्रेमी कलाकारो ने अपने नृत्य से श्याम भक्ति मे लीन सुन्दर प्रस्तुती देकर भक्तो को बाबा की भक्ति मे लीन कर दिया। कलाकार दीपक वत्स, हिमांशू जुनेजा, सचिन सिद्धान्त आदि ने रात भर समां बांधे रखा । बाबा का श्रंगार श्री श्याम शरण परिवार सहारनपुर वालो द्धारा की गई।कार्यकम मे ष्याम मित्र मण्डल द्वारा बाबा की प्रतिमा मुख्य अतिथि को भेट कर सम्मानित किया व अन्य कलाकारो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विपिन मित्तल, मनोज चावला , उपेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र गर्ग, सोनू कुमार, अंकित गोयल, दीपक, राजकुमार कंसल, रोमिल मित्तल, वासू पाल, अर्जुन पाल, धर्मवीर, प्रताप, सन्दीप ,श्रीकान्त आदि का सहयोग रहा