व्यापारी को हाथ में मारी गोली.ट्रामा सेंटर रेफर..
दो बाइक पर चार हमलावर, पुलिस जांच में जुटी
एसपी सहित आलाधिकारियों ने किया घटना स्थल का निरीक्षण.
कुड़वार-सुलतानपुर-__किराने की दुकान बंद कर रहे व्यापारी से जबरन दुकान खुलवाकर चार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।जानकारी मिलते ही परिजन ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज पहुचे जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।_
_आपको बताते चलें कि घटना स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र के रूपापुर मोड़ भदहरा गांव से जुड़ी है।जहां बांसी गांव निवासी विजय कुमार जायसवाल (32)पुत्र दिनेश जायसवाल की जायसवाल ब्रदर्स एंड जनरल स्टोर के नाम से किराने की दुकान है।शुक्रवार देरशाम करीब पौने नौ बजे दुकानदार विजय कुमार जायसवाल दुकान बंद ही कर रहा था।तभी दो मोटरसाइकिल (एक अपाची बताई जा रही है)पर चार लोग गमछे से मुंह ढककर (नकाबपोश)पहुचे और जबरन दुकान खुलवाकर सामान लेने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच व्यापारी व उन लोगों में किसी कहासुनी के कारण बदमाशों ने व्यापारी युवक पर फायर झोंक दिया।गनीमत यह रही कि गोली युवक के बाएं हाथ में लगी।हल्ला गुहार सुनते ही अगल बगल के लोग दौड़े तो चारों बदमाश बाहर दो फायर करते हुए कुड़वार-सुल्तानपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय की तरफ भाग निकले।घायल युवक के छोटे भाई कुलदीप जायसवाल ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिलते ही परिवारीजन व पड़ोसी सुरेंद्र कुमार मौर्या मौके पर पहुचे।व्यापारी को घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल गए।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल,सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर नमूने एकत्रित किया।वही डॉग स्क्वायड भी बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित अन्य टीमें लगा दी गई है।जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के सम्बंध में अभी तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।_