राघवपुर में स्थित मां चंद्रिका देवी शक्ति पीठ पर पूरी होती है आने वालें भक्तों की मुरादें। 

राघवपुर में स्थित मां चंद्रिका देवी शक्ति पीठ पर पूरी होती है आने वालें भक्तों की मुरादें। 

मां तेरे दरबार में जिसने जो चाहा पा लिया, देके सुख सबको सभी का दूर दुःख तूने किया। ,शुभम शास्त्री,

महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र की ग्राम सभा राघवपुर में सुप्रसिद्ध चन्दिका देवी मंदिर में नवरात्र के दिनों में लगा भक्तों का तांता आने वालों की पूरी होती है आस। बता दे राघवपुर ग्राम सभा में स्थित सुप्रसिद्ध चंडिका देवी मंदिर का बहुत दूर दूर तक नाम फैला हुआ है।वैसे तो साल के 12 महीने लोग अपनी मनौती मांगने आते हैं और मनौती पूर्ण होने पर प्रसाद वितरण करने आते हैं वही नवरात्र के दिनों में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहता है भक्त मुन्डन संस्कार जैसे कार्यक्रम भी करते हैं साथ ही महिला पुरुष बच्चे बहुत दूर-दूर से आकर माता रानी की चौखट पर अपना माथा टेकते हैं और अपनी मनौती मांगते हैं क्षेत्रीय पंडित शास्त्री शुभम् दुवेदी पुत्र पंडित संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना हैऔर श्रद्धा विश्वास से मानी हुई हर मनौती इस मंदिर चौखट पर आवश्यक पूर्ण होती है इस लिए लोगों को विश्वास बना हुआ है। शास्त्री शुभम द्विवेदी ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा बताया गया था की मंदिर के बगल में बहने वाली नहर अंग्रेज शासन काल में खुदाई  गयी थी अंग्रेज अफसर के आदेशानुसार प्रतिदिन नहर की खुदाई होती लेकिन नहर रात को उस स्थान की आस पास पट जाती मंदिर नहर के बीच में पढ़ने के कारण लेबर कारीगर दूसरे दिन फिर नहर को खुदाई करते और रात में नहर अपने आप पट जाती। यह सिलसिला लगातार एक हफ्ते चला और किसी के कुछ समझ में नहीं आया उस समय तत्कालीन अंग्रेज अफसर ने आसपास के लोगों से पूछा तो माता जी की शक्ति का पता चला थक-हार कर अफसर ने  मंदिर का स्थान छोड़कर नहर को उसी जगह से मोड़ बाई तरफ मोड़ दिया और मंदिर को छोड़ दिया तब जाकर नहर की खुदाई हो सकी।कभी आकर आप लोग देख सकते हैं मैया रानी की कृपा।