रटौल व ललियाना में धू धू कर जला रावण, अधर्म पर हुई धर्म की विजय

रटौल व ललियाना में धू धू कर जला रावण, अधर्म पर हुई धर्म की विजय

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल ।कस्बे की रामलीला में मंगलवार शाम रावण वध का मंचन किया गया, जिसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। जिसे देखने के लिए आस पास के सैकड़ों लोग पंहुचे। रामलीला में देवेंद्र अरोरा ,पंडित कुश प्रशाद शास्त्री ,संजय अरोरा ,बंटी गुप्ता ,अंकुर गुप्ता ,राजू पाल ,पम्मी कश्यप ,महेंद्र शर्मा ,रोहित , प्रवीण गुप्ता आदि का सहयोग रहा। 

उधर ललियाना गांव में तीन दिवसीय मेले का समापन किया गया तथा शाम के समय रावण के पुतले का दहन किया गया। पुतले का दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।