दत्त नगर में फिर पकडा अवैध रूप से पटाखे बनाने वाला, 350 किग्रा पटाखे व विस्फोटक सामग्री बरामद
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी | थाना क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में पुलिस ने फिर मारा छापा | अपने घर मे पटाखे बना रहे एक युवक को किया गिरफ्तार और भेजा जेल । उसके पास से 350 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिनमें कुछ पटाखे बने हुए थे ,जबकि कुछ पटाखे बनाये जा रहे थे।
बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गाँव मे भारी मात्रा में पटाखे बनाये जाते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर रोक लगाने के बाद भी दत्तनगर गाँव में लगातार अवैध रूप से पटाखे बनाये और बेचे जा रहे हैं। बालैनी पुलिस इसको लेकर लगातार अभियान चला रही है ,जिसके चलते सोमवार की रात में बालैनी पुलिस ने पटाखे बना रहे अमीरुद्दीन पुत्र वकील के घर छापा मारकर भारी मात्रा में बने हुए पटाखे और पटाखे बनाने का सामान बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि,पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है, उसके पास से 350 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिसमे कुछ पटाखे बने हुए थे और कुछ पटाखे बनाये जाने थे। साथ ही चेतावनी दी कि, क्षेत्र में अवैध रूप से किसी को भी पटाखे नही बनाने दिया जाएगा ,उनकी टीम पटाखे बनाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी |