मिट्टी उठाने को रोकने के विवाद में हुई मारपीट में वृद्ध घायल, अस्पताल ले जाते समय मौत, पुलिस जांच शुरू
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
दोघट।मारपीट के दौरान घायल हुए बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत। मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल । परिजनों ने मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप।खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुआ था विवाद।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी। दोघट थाना के बामनोली गांव की घटना।
दोघट थाना क्षेत्र के बामनौली गांव में दो दिन पहले खेत से मिट्टी उठा रहीं महिलाओं को रोकने पर विवाद हो गया था ,जिसमें किसान की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के बेटे सेना के जवान ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर, झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बामनौली निवासी सेना के जवान प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ,उसके पिता हरविलास 25 अक्तूबर को अपने खेत में काम कर रहे थे ,तभी गांव की 5-6 महिलाएं उनके खेत में पहुंची और खेत से मिट्टी उठाने लगीं। उसके पिता हरविलास ने महिलाओं को मिट्टी उठाने से रोका, तो महिलाओं ने झगड़ा शुरू कर दिया।आरोप लगाया कि, महिलाओं ने उसके पिता के साथ डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें उसके पिता घायल हो गए।अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। जिनका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। झगड़े और उसके पिता के गिरने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सेना के जवान ने एक महिला समेत दो लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी कहना है कि , तहरीर मिली है। जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।