खाद्य सुरक्षा एवं औषधि  टीम ने जनपद में छापामार कार्रवाई  करते हुए नमूने लिए 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि  टीम ने जनपद में छापामार कार्रवाई  करते हुए नमूने लिए 


हापुड़ 
आयुक्त ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ0प्र0 लखनऊ के आदेश अनुसार एवं जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त(खाद्य)-II के पर्यवेक्षण एवं  सतीश कुमार,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे गठित टीम संदीप कुमार,  ओम प्रकाश,  शिव दास सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे द्वारा अरुण निवासी बदनौली की गाड़ी से मिश्रीत दूध का एक नमूना, संदीप उर्फ सोनू निवासी  डहाना  की गाड़ी से खोया का एक नमूना, मोहम्मद कैफ निवासी बडौदा सिहानी की बाइक से दूध का एक नमूना, रमेश डेरी ग्राम भटियाना से दूध का एक नमूना, आमिर किराना स्टोर ग्राम बड़ौदा सियानी से सरसों के तेल का एक नमूना , विपिन भारद्वाज निवासी मीरपुर की बोलेरो गाड़ी से दूध का एक नमूना, राजपाल निवासी नवादा की मोटरसाइकिल से दूध का एक नमूना, सुरेश कुमार निवासी हरसिंहपुर की मोटरसाइकिल से दूध का एक नमूना नमूना संग्रहित किया इस प्रकार कुल 08 नमुने संग्रहित किये, उपरोक्त सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।