घटतौली यूनिट से कम राशन व अभद्रता का राशन डीलर पर आरोप अधिकारियों ने की जांच


गढ़मुक्तेश्वर
तहसील क्षेत्र के गांव राजपुर में राशन डीलर मुस्तेहसन पर ग्रामीणों ने घटतौली यूनिट से कम राशन देना चक्र कटवाना व राशन देते समय अभद्रता का आरोप लगाते हुए  उप जिलाधिकारी विवेक कुमार यादव को 33 लोगों ने शपथ पत्र राशन कार्ड लगाकर शिकायत की ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी विवेक कुमार यादव ने एक टीम का गठन किया टीम में नायब तहसीलदार पवन कुमार यादव कमलेश कुमार ए आर ओ लेखपाल राशन विभाग से संबंधित अधिकारियों की टीम बनाकर राशन डीलर पर लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए कपोजिट विद्यालय राजपुर में पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली करना यूनिट से कम राशन देना राशन के लिए बार बार चक्कर लगवाना राशन देते समय अभद्रता का आरोप लगाते हुए राशन डीलर को बर्खास्त करने की मांग की शिकायतकर्ता मुजम्मिल  सोनी राशिद मुजम्मिल मुराद हसन असलम रईस मुनफेद शमीम आलम सनवर दादा आलम सदाकत राव कामिल इस्तकबाल आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया राशन डीलर राशन उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार यूनिट से कम राशन देना राशन के लिए बार बार चक्कर लगवाना व घटतौली कर राशन वितरित करता विरोध करने पर राशन कार्ड कटवाने की धमकी देकर अभद्र व्यवहार करता है राशन डीलर पर लगे आरोपों के विषय में  कमलेश कुमार सिंह ए आर औ से बात की गई जानकारी देते हुए बताया ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी उच्च अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी