यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक, पहले निरीक्षण और फिर हो निर्धारण : जिलाधिकारी

यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक, पहले निरीक्षण और फिर हो निर्धारण : जिलाधिकारी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में उ प्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाने वाली वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण हेतु जनपदीय समिति के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए । 

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि, बोर्ड परीक्षाओं के लिए 38 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने समस्त 38 परीक्षा केंद्रों को चयनित करने से पूर्व , निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ,अलमारी बाउंड्री वॉल, पेयजल व्यवस्था सहित परीक्षा केंद्र संबंधित मूलभूत सुविधाएं रहनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को 20 परीक्षा केंद्रों ,6 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व 4-4 संबंधित एसडीएम को निरीक्षण करने के निर्देश दिए । जिला अधिकारी ने कहा कि, सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के फोटोग्राफ्स का एल्बम भी बनाया जाए । बैठक में एसडीएम सुभाष सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत आदि उपस्थित है।