मतदान जागरूकता के लिए बच्चो ने बनाए पोस्टर ,स्वीप कार्यक्रम के तहत जैन कालेज में प्रतियोगिता संपन्न
संवाददाता शनि धामा
खेकड़ा ।मतदान जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम के तहत जैन इंटर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता हुई , जिसमें प्रतिभागियों ने संदेश देते हुए पोस्टर बनाए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या प्रशांत जैन ने किया। उन्होने कहा कि, भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है। एक स्वस्थ और बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदान का बडा महत्व होता है। देश के सभी नागरिक मतदान करें, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन में शिक्षक दीपक शर्मा, अवनीश कुमार, राजकुमार सिंह, ज्योति कपिल प्रदीप जैन आदि का सहयोग रहा।