जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही के संबंध में की बैठक
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा, जिस स्थान पर भी खनन से संबंधित अनुमति ली जाए, उसकी अनुमति कॉपी संबंधित एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकार के पास पहुंचनी चाहिए तथा अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
बता दें कि,जनपद में लगभग 400 ईंट भट्ठे स्थापित हैं, जिनमें से अभी तक केवल 152 ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा ही अपना विनिमय शुल्क अग्रिम रूप से जमा कराया गया है व लगभग 200 से अधिक ईट भट्टा स्वामी द्वारा अपना विनिमय शुल्क जमा कराया जाना शेष है । इसके लिए बैठक में समस्त एसडीएम, तहसीलदार व संबंधित थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए कि ,जिन ईट भट्टा स्वामियों द्वारा विनिमय शुल्क जमा कर दिया गया है, उन्हें नियमानुसार अपनी मिट्टी पलोथन का खनन व परिवहन करने दिया जाए। वहीं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने उनकी लिस्ट संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि, जनपद में साधारण बालू के तीन क्षेत्रों में से एक क्षेत्र छपरौली-खादर में साधारण बालू का संचालन प्रारम्भ हो गया है और साधारण बालू क्षेत्र कोताना-खादर व साकरौद खादर दोनों क्षेत्रों के संचालन की कार्यवाही अन्तिम चरण में है । शीघ्र ही इन दोनों क्षेत्रों में साधारण बालू खनन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम तहसीलदारों को निर्देशित किया कि ,अपने-अपने क्षेत्र में जहां पट्टे आवंटित हुए हैं ,उसके सम्बन्धित खनन क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करेंगे तथा यह भी आख्या उपलब्ध करायें कि, खनन पट्टाधारक व अनुज्ञा पत्रधारक द्वारा सभी नियम व शर्तों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा , समस्त पुलिस क्षेत्र अधिकारी, एसडीएम ज्योति शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।