नगर मे घूम रहे नशेड़ी,मौका मिलते ही उठा रहे हैं दुकानों पर रखा माल, सावधानी की अपील

नगर मे घूम रहे नशेड़ी,मौका मिलते ही उठा रहे हैं दुकानों पर रखा माल, सावधानी की अपील

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत।कडाके की सर्दी के चलते राहगीरों के कम निकलने से नशे के लिए जेब में कडकी होने पर नशेडियों ने अब बाजार की ओर रुख कर लिया है तथा दुकानदार को ग्राहक के साथ व्यस्त होते ही मौका पाकर बाहर रखे सामान को उठाकर बाद में ओने पौने दाम में बेचकर अपने नशे की जरूरतें पूरी कर रहे हैं। 

नगर में ऐसा करने वाले कोई एक - दो नहींं, बल्कि नशेड़ी युवको का गिरोह सक्रिय है।सामान गायब होने की शिकायत अनेक व्यापारी आपस में कईबार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई नशेड़ी पकड में नहीं आ सका है।  

    

इसी क्रम में गत 8 जनवरी को शाम 5 बजे अनाज मंडी के सामने श्री विहर्ष ट्रेडर्स के बाहर रखा तेल का टीन मौका लगते ही अज्ञात नशेड़ी युवक ने साफ कर दिया।सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड भी हो गई ,जिसका काफी गहनता से परीक्षण करने पर नशेड़ी युवक की करतूत तो सामने आई, लेकिन वह भी पकड से दूर ही रहा। 

प्रमुख व्यवसायी वरदान जैन ने बताया कि, इस तरह की घटना अक्सर बाजार मे सामने आती रहती हैं।ऐसे युवक मौका मिलते ही, जब दुकान में भीड़ होती है, तब मौका मिलते ही ये हाथ साफ कर देते हैं। व्यापारी ऐसे युवक को पहचानें और सतर्क रहें।